श्री राम लल्ला के अयोध्या आगमन पर श्री राधा बल्लभ मंदिर हापुड़ मे व्यापारियों द्वारा आयोजन किआ गया

श्री राम जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हापुड़ के श्री राधा बल्लभ मंदिर में हापुड़ किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा फूल बंगला, छप्पन भोग व आतिश बाजी के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंत्री सौरभ गोयल ने बताया कि श्री राधा बल्लभ लाल जी स्थितछोटी मंडी पाटिया हापुड़ में शहर कोतवाल नीरज कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ श्री राधा बल्लभ जी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। कोतवाल साहब, ठाकुर जी एवम लाडली जू के दर्शन करके भाव विभोर हो गए और बोले अदभुत दर्शन मेरी लाडली सरकार के ! जय हो राधा रानी की।