शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला खेल कार्यालय हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल, पिलखुवा में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर युवाओं को उनके अधिकारों एवं खेल से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर युवाओं ने योग एवं कराटे विद्या का अति उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने भी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को दोहराया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट भी युवाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती मधु अवस्थी, डायरेक्टर विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल जनार्दन गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी शर्मा, रोहतास, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies