कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

गाजियाबाद।कमिश्नर के आदेश पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कई वाहन चालकों के चालान काटे। चेकिंग के दौरान बिना नंबर वाली गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर के घंटा घर रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।बिना नंबर के वाहनों को सीज करते हुए समन शुल्क वसूला गया, जबकि दर्जनों वाहनों के चालन काटे गए। पुलिस चेकिंग के दौरान सड़क पर दौड़ लगा रहे युवक मौके से भाग खड़े हुए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमिश्नर और डीसीपी के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के समस्त चौकियों में वाहन चै¨कग अभियान जारी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वाहन के साथ घर से बाहर निकलने पर हेलमेट और कागजात व डीएल साथ लेकर चलने का आह्वान किया।

पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, बीते एक सप्ताह से कोतवाली पुलिस रात्रि के समय रेलवे रोड पर घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रात्रि के समय क्षेत्र में यूपी 100 की गाड़ियों की गश्त बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share