गाजियाबाद में पूर्व ADG प्रेम प्रकाश का डीप फेक वीडियो हुआ वायरल

  • डीप फेक वीडियो बनाकर बुजुर्ग से 74 हजार की हुई ठगी।
  • पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया, मामले की जांच शुरु।

गाजियाबाद।गाजियाबाद में टेक्नोलॉजी का भीषण दुरुपयोग कर यूपी पुलिस से सेवानिवृत आईपीएस प्रेम प्रकाश का फेक वीडियो बनाकर बुजुर्ग से ठगी का मामला सामने आया है।पुलिस वीडियो की सत्यता का पता लगाने में जुटी हुई है।गाजियाबाद के बुजुर्ग से 74 हजार की हुई ठगी की गई।पीड़ित ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सहायक पुलिस आयुक्त कवीनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक से फ्रॉड का लग रहा है। आरोपी ने पुलिस अफसर की वर्दी में वीडियो कॉल किया। यह वीडियो देखने पर पता चलता है कि आवाज और होठों की हरकत एक साथ नहीं हो रही। वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। संबंधित मोबाइल नंबर की डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।एसीपी ने कहा कि हम मामले को सुलझाने के लिए साइबर सेल की मदद ले रहे हैं। हमने फोरेंसिक विश्लेषण के लिए वीडियो के साथ विवरण भेजा है

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस अपराधियों की ओर से इस्तेमाल किए गए अकाउंट का विवरण प्राप्त करने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा को भी लिखेगी। अतिरिक्त डीसीपी (अपराध और साइबर) सचिदानंद ने बताया कि यह गाजियाबाद में दर्ज होने वाला पहला ऐसा मामला है। उन्होंने कहा कि हमने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई है।

उक्त के सम्बन्ध में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव वीडियो बाईट

वरिष्ठ नागरिक ने डीपफेक ट्रैप में बुरी तरह से फंसने के बाद पुलिस की शरण ली। गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच शुरू कर दी है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें पुलिस डीपफेक की मदद से साइबर फ्रॉड के घातक स्वरूप और नए आयाम तक पहुंचता दिख रही है। डीपफेक के जरिए ऑडियो, वीडियो और फोटो का उपयोग करके गलत तरीके से डिजिटल रूप से बदला जाता है।

पूर्व ADG प्रेम प्रकाश का डीप फेक वीडियो

गोविंदपुरम निवासी अरविंद शर्मा ने बताया कि हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन खरीदा और फेसबुक अकाउंट खोला। 4 नवंबर को जालसाजों ने सबसे पहले फेसबुक वीडियो कॉल के जरिए उनसे संपर्क किया। अरविंद शर्मा ने फोन उठाया, लेकिन दूसरी तरफ एक नग्न महिला को देखकर कुछ ही सेकंड में फोन काट दिया। हालांकि, यह उनके लिए उसे फंसाने के लिए काफी था। एक घंटे बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक और वीडियो कॉल आई। इस बार पुलिस की वर्दी में एक आदमी था, जो उन्हें धमकी दे रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share