महिलाओं व बालिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर दीपों की रंगोली बनाई

जनपद हापुड़ में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल जागरूकता के लिए गांव दादरी स्तिथ ओवर हेड टैंक परिसर में जल दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ उत्साह से मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत पानी समिति की महिलाओं व बालिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर दीपों की रंगोली बनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईएसए कॉर्डिनेटर विजेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। गांव दादरी स्तिथ ओवर हेड टैंक परिसर में सायं पांच बजे ग्राम प्रधान रतन लाल सिंह व ग्राम पंचायत पानी समिति की महिलाओं व बालिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर दीपों की रंगोली भी बनाई। किए। वहीं आईएसए कॉर्डिनेटर ने रंगोली बनाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट के सदस्य बलजीत सिंह, कुसुम शर्मा, रजनी बाला, ज्योति कुमारी, उपेंद्र सिंह व सौरभ मौजूद रहे।