धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी कपिल गौतम ने आधुनिक भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के प्रवर्तक सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए सीएचसी प्रभारी कपिल गौतम के द्वारा सभी चिकित्सकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
डॉ कपिल गौतम ने कहा कि स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में आज धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमारे राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने का एक विशेष अवसर है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी कपिल गौतम, डॉ रोहित मनोहर सिंह, डॉ केके शर्मा, डॉ स्वाति सागर,डॉ संजय सिंह, डॉ शादाब,डॉ पंकज तोमर, डॉ गौरव यादव, लैब टेक्नीशियन बलराम नागवंशी, वरिष्ठ फार्मासिस्ट लोकेश चौधरी आदि स्टाफ मौजूद रहा।