अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उ.प्र के तत्वावधान में मंगलवार को किठौर रोड स्तिथ आनंद रिजेंसी में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अतिथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में शामिल लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रति शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह, बसपा सांसद, बिजनौर, मलूक नागर व जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा प्रमोद नागर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।सांसद मलूक नागर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखण्डता को एकजुट करने के लिए बहुत सारी रियासतों को मिलाया है। डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल को हमेशा हमें अपना आदर्श मानना चाहिए। उत्तर प्रदेश के पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नवाब सिंह नागर, एवं जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा प्रमोद नागर ने कहा कि इनके द्वारा बारदोली के आन्दोलन के लिए वहां की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी। गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज गुर्जर मुखिया व कार्यक्रम संयोजक प्रमोद नागर ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राममेहर गुर्जर व संचालन ओमवीर नागर ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य मनोज वाल्मीकि,भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर, भाकियू अराजनैतिक असली के जिलाध्यक्ष पवन हूण, सतीश नागर, चन्द्रपाल नागर, जसविन्द्र गुर्जर, पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बाबूगढ़ जगवीर गुर्जर, प्रमोद जिंदल, राजेन्द्र गुर्जर, रोहन नागर, कुलदीप नागर, राहुल गुर्जर अरविन्द अधाना, कपिल हूण, रवि भाटी, जितेंद्र नागर, रूपराम, सुन्दर हूण, सागर हूण, मिठू खारी, अमित, राजेन्द्र नागर पदम, गिरिराज हूण, ओमवीर हूण, रामकुमार आर्य, नेताजी महिपाल, विजय खारी, नरेन्द्र मावी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies