भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने अपना डांडिया नाइट धूमधाम से मनाया। जिसमे मुंबई से आई इंडियन आइडल फेम दीक्षा तूर ने सभी को डांडिया करवाकर समा बांधा।
कार्यक्रम का अतिविशिष्ट अतिथि विभू बंसल जी नगर पालिका परिषद चेयरमैन पिलखुआ, नरेंद्र अग्रवाल चेयरमैन ATMS कॉलेज ने शुभारंभ किया।
प्रांत से आए अधिकारियों ने कार्यक्रम में डांडिया खेलकर लुत्फ उठाया। डांडिया नाइट में हापुड़ की जनता का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम का आयोजन सृजन शाखा के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मोहित अग्रवाल प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण) गोविंद अग्रवाल प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व) सचिन अग्रवाल प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) अजय बंसल अध्यक्ष, आशीष मित्तल, सचिव सुमित जिंदल कोषाध्यक्ष, माही मित्तल महिला संयोजिका, प्रशांत बंसल, दीपक गर्ग, प्रदीप गर्ग, कपिल गर्ग, अंकुर सिंघल, कपिल बंसल, सौरभ गुप्ता, अक्षत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सचिन गोयल, सचिन बंसल, नलिन बंसल, पंकज जैन, पंकज कंसल, वैभव गोयल, अवनीश गोयल, विपुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आकर्ष गोयल, परिवार सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies