हापुड़ महाराणा प्रताप सेवा संस्थान ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। महाराणा प्रताप भवन पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीर रस के कवि अक्षय प्रताप अक्षय एवं मेरठ से पधारे गोरव प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता तीन वर्गों में सम्पन्न हुई। जिसमें काव्या तोमर ने हिन्दी एवं अग्रेजी मे प्रथन स्थान प्राप्त किया। गार्गी एवं परिधि ने स्थान स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अक्षय प्रताप अक्षय ने अपनी कविताओं से समा बाध कार्यक्रम में गोरव सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में श्री संजय चौहान एव श्री धर्मेद्र कुमार चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष चमन सिंह सिसोदिया ने की एव संचालन अजय सिंह अत्रिश ने किया। कार्यक्रम में प्रवेश चोहान विद्याधर तोमर चन्द्रपाल सिंह तोमर सत्यवीर सिंह गहलौत अशोक सोम अर्जुन पुन्डीर उपस्थित रहे।