डांडिया नाइट में जमकर थिरके एमआईटी कॉलेज के युवा, गानों की धुनों पर जमकर खेला गरबा और डांडिया

नवरात्रि के पावन अवसर पर परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में डांडिया नाईट की मस्ती इस कदर चढ़ी कि एमआईटी कॉलेज में मौजूद हर किसी का तन-मन झूम उठा। छात्र-छात्राओं के पांव भी खुद-ब-खुद थिरक उठे। डांडिया नृत्य के साथ ही गीत-संगीत का ऐसा दौर चला कि सबके लिए कार्यक्रम यादगार बन गया।
डांडिया नाईट कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को परतापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र मलिक, एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान,डॉ सोमेंद्र शुक्ला, डॉ हिमांशु शर्मा,एचआर सोनल अहलावत और कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  
प्रोफेशनल एंकर तन्वी के मंच संचालन से कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। डीजे एडी के म्यूजिक पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास से साथ डांडिया नृत्य किया। भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में छात्र-छात्राओं ने डांडिया रास कार्यक्रम का आनंद लिया।