तीन मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि संख्या घटने से मिली कुछ राहत

PU

जिले में डेंगू के नए मरीजों की संख्या में बृहस्पतिवार को कुछ कमी देखने को मिली है। बुधवार को एक ही दिन में एक साथ 11 नए मरीज मिले थे लेकिन बृहस्पतिवार को यह संख्या घटकर तीन पर रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। तीन मरीज मिलने के बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है। डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। छुट्टी के दिनों को छोड़ दें तो प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज सामने आए ही हैं। छुट्टी के दिन एलाइजा जांच नहीं हो पाती है जिसके कारण उस दिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।

बृहस्पतिवार को कुल 71 संदिग्ध मरीजों के खून के नमूनों की जांच कराई गई थी। जिनमें से तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज गांव दस्तोई, एक बक्सर और एक चंद्रलोक कालोनी निवासी है। तीनों मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उनकी प्लेटलेट्स की जानकारी करने के लिए उनके खून के लगातार नमूने लेकर जांच कराई जाएगी। इसके अलावा 154 घरों के 621 कमरों का सर्वे किया गया है। वहां रखे पात्रों की जांच की गई तो कुल 58 पात्रों में लार्वा पनपता पाया गया है।

पहुंची जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या – 118