भ्रष्टाचार के मामलों में चार राज्यों में सीबीआई के छापे, एक करोड़ रुपये की नकदी, गहने जब्त

PU

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में चार राज्यों में की गई छापेमारी के दौरान बुधवार को एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ ही गहने और निवेश संबंधी दस्तावेज जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी रेलवे के एक अभियंता और भारतीय पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों में की गई। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में आरोपी अधिकारियों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर की गई।

Please follow and like us:
Pin Share