जन्मदिन पर बच्चे की संदिग्ध हालात में फांसी लगने से मौत

PU

नोएडा। सेक्टर-18 जेजे कॉलोनी में मंगलवार रात को 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में फांसी लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे ने खेल-खेल में पंखे से फंदा लगाया था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ ले गए। सेक्टर-18 जेजे कॉलोनी निवासी सुदेश कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुदेश के 12 साल के बेटे अनिकेत का जन्मदिन था। इसको लेकर घर को सजाया जा रहा था। इसी बीच अनिकेत अपने छोटे भाई के साथ कमरे में चला गया। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में अनिकेत ने पंखे से फंदा लगाकर अपने गले में डाल लिया। इसके बाद वह पलंग से नीचे कूद गया। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो नीचे उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन शव को ले जा चुके थे। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।