देखते ही देखते सेक्टर-21 में बस गई कबाड़ कालोनी

PU

गुरुग्राम। सेक्टर-21 में खाली जगह पर देखते ही देखते कबाड़ कालोनी बस गई है। यह वही जगह है जहां पर कुछ वर्ष पहले श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गई थी। कथा में पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज सहित देश के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। आज उस जगह के आसपास लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। आसपास के मकानों में लोग किराये पर रहने से हिचकते हैं। कबाड़ कालोनी की वजह से सेक्टर में प्रदूषण का स्तर हमेशा ही अधिक रहता है।

बताया जाता है कि वर्ष 2010 से खाली जगह पर कबाड़ कालोनी बसनी शुरू हुई थी। आसपास के लोगों ने विरोध किया, लेकिन कालोनी का विस्तार होता चला गया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम में कई बार शिकायत दी जा चुकी है। सीएम विडो में शिकायत डाली जा चुकी है इसके बाद भी कोई असर नहीं।

सेक्टर-21 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शशिपाल का कहना है कि कहां जाएं, किससे शिकायत करें, कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पूरा इलाका गैस चैंबर बन चुका है। जिसे इच्छा होती है वही खाली जगह पर अवैध कब्जा कर लेता है। इलाके में उनलोगों का रहना मुश्किल हो गया है। बाहर से आने वाले लोग सवाल करते हैं कि कहां रह रहे हैं आप लोग?

बारिश के दौरान कबाड़ से इतनी बदबू आती है कि घर में बैठना मुश्किल होता है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अपनी पावर का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी राजकुमार कहते हैं कि खाली जगह इतनी साफ थी कि एक बार श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन किया गया था। मैंने कई बार अपने स्तर पर कबाड़ कालोनी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। जिले में कहीं भी इतनी विकराल समस्या नहीं होगी। विरोध के बाद भी काफी लोग आकर कबाड़ का काम करने लगे। ऐसा लगता है जैसे सेक्टर-21 पाश इलाका नहीं बल्कि स्लम बस्ती है।