सराहनीय कार्य – इंस्पेक्टर अनीता चौहान ने चंद घंटों में लौटाया पीड़ित का खोया हुया मोबाइल।

जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब विजय नगर पुलिस ने एक मोबाइल बरामद कर पीड़ित को सौंप दिए।वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। गाजियाबाद की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज थाना विजय नगर पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है।

थाना विजयनगर निरीक्षक अनीता चौहान के द्वारा किया बहुत ही अहम कार्य, जिसमे द्वारा अनीता चौहान ने चंद घंटों में खोये हुए मोबाइल को पीड़ित के सौंप दिया गया।अनीता चौहान ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना प्राप्त हुई पीड़ित का मोबाइल फोन रास्ते में कहीं गिर गया जिसकी कीमत लगभग ₹42000 के आसपास थी, थाना विजयनगर निरीक्षक अनीता चौहान खोये हुए मोबाईल के प्रार्थनापत्र को तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित का मोबाइल चंद घंटों में ढूंढ कर पीड़ित को दिया गया। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर उनके मालिक काफी खुश हुए हैं। उन्होंने थाना विजय नगर पुलिस का शुक्रिया कहा है।

Please follow and like us:
Pin Share