गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर थानांतर्गत एक गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं ससुर के साथ हलाला कराने का आरोप महिला द्वारा लगाया है। महिला को चार बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस कमिशनर के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने भोजपुर थाने में तहरीर दी, निवाड़ी थानाक्षेत्र की एक गांव निवासी महिला की शादी 27 मार्च 2014 को भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के उमर मोहम्मद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला को कम दहेज लाने पर प्रताड़ित किए जाने लगा। महिला का आरोप है कि दहेज में दस लाख रुपये व बुलेट की मांग की जा रही थी। मांग पूरी ना होने पर महिला को बेहरमी से पीटा जाता था।महिला का आरोप है कि पति ने एक विधवा से दूसरी शादी भी बिना बताए कर ली। दो मई को अचानक पति मेरे पास आया और तीन बार तलाक कह दिया। तीन तलाक देने पर महिला हक्की बक्की रह गई और बेहोश होकर नीचे गिर गई। तीन तलाक देने के बाद महिला अपने पति के सामने काफी गिड़गिडायी और तलाक ना देने की मिन्नत की।इस पर पति ने कहा कि अब तो तीन तलाक दे दिया और फिर शादी करने के लिए हलाला करना होगा। इसके बाद उसने मेरे ससुर के साथ ही हलाला करा दिया। ससुर के साथ हलाला कराने के बाद भी दोबारा शादी नहीं की और चार बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
महिला की तहरीर के आधार पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियिम 2019, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में पति उमर मोहम्मद, नसीम, यासीन, ताबिश, आजाद व नसरीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।