25 अप्रैल तक प्रबंधक, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य यूजर नेम व पासवर्ड प्राप्त कर स्टूडेण्ट प्रोफाइल डाटा ऑनलाइन अपडेट कराना करें सुनिश्चित : बीएसए

PU

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी ने परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/समस्त मदरसे, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य किसी बोर्ड के विद्यालय एवं इंटर कॉलिजो के प्रबंधको/प्रधानाध्यापको/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयो ने विद्यालयो ने स्टूडेण्ट प्रोफाइल अपडेट नहीं की है, वह दिनांक 25 अप्रैल 2023 तक संबंधित विकास/नगर के खंड अधिकारी कार्यालय से यूजर नेम व पासवर्ड प्राप्त कर स्टूडेण्ट प्रोफाइल डाटा ऑनलाइन अपडेट कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्र0अ0/प्रधानाचार्य/प्रबंधक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। उक्त कार्य निर्धारित समय से पूर्ण न करने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के विरूद्ध अनु
शासनात्मक/मान्यता प्रत्याहरण/यू-डायस से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।