श्री राम मंदिर कबाड़ी बाजार हापुड़ में मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

सभी राम भक्तों को दी श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम गुरुवार को श्री राम मंदिर कबाड़ी बाजार हापुड़ में दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नगर हापुड़ मेरठ प्रान्त के द्वारा बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भोग प्रसादी वितरण किया गया।
बाबा का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा त्रेतायुग के अंतिम प्रहर के चैत्र माह की पूणिमा मंगलवार को भगवान शिव के ग्यारवें रुद्र अवतार में माता अंजनी के पुत्र के रूप में हुआ था। उनके पिता का नाम केसरी नंदन है। हनुमान जी बहुत ही बलशाली व हर विद्या में निपुण एवम प्रभु श्री राम जी और माता सीता के वरदान से चिरंजीवी एवम अमरता को प्राप्त है जिस जगह प्रभु श्री राम जी का नाम लिया जाता है वहां पर हनुमान जी विधमान रहते हैं वे आज भी प्रत्यक्ष रूप से विधमान है जो भी इस युग मे बाबा का नाम श्रद्धा पूर्वक लेता है उसके संकट स्वतः ही मिट जाते हैं।
कार्यक्रम में अरुण नगर अध्यक्ष, अर्चित मंत्री, ईश्वर चंद, अंकुर, सूरज, धुर्व एवम काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समाज के बंधु एवम मातृशक्ति की सहभागिता रही।

Please follow and like us:
Pin Share