गढ़ कोतवाली में आगामी 14 अप्रैल को डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर जयंती को सकुशल बनाने के लिए क्षेत्र के आयोजकों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कोतवाली प्रभारी ने आयोजकों को जयंती बिना किसी विवाद के मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आगामी अम्बेड़कर जयंती को लेकर पुलिस और जयंती आयोजकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ0 अम्बेड़कर जयंती देश का राष्ट्रीय पर्व है जिसे मिल जुलकर शांति पूर्वक मनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने जयंती आयोजकों से कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जयंती को बिना किसी वाद विवाद के मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शासन के निर्देशानुसार अम्बेड़कर प्रतिमाओं के सही रख रखाव पर भी बल देते हुए शोभायात्रा को पुराने रूट पर ही निकालने पर बल दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभारी धारा सिंह, सतेंद्र प्रताप सिंह, मिलिन एडवोकेट, सतेंद्र सागर, यशपाल गौतम, अंकित गौतम, राजू प्रधान, आशीष, अनिल, शेर सिंह, रोहित, संजय, धर्मेंद्र, गुड्डू सिंह, रविकांत, आकाश, नीशू आदि मौजूद रहे।