मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास

PU

थाना लिसाडी गेट के समर गार्डन में एक युवक मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर इतना ज्यादा परेशान हुआ उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किसी तरह परिजनों को पता चलने पर उसे बचाकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।

गुलजार अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा आरिफ भी परिवार के साथ रहता है। आरिफ के दोस्तों ने उसे 12 हजार रुपये मांगे जिस पर आरिफ ने देने में असमर्थता जताई । जिस पर आदिल व उसके दोस्तों ने उससे कहा कि अगर १२ हजार रुपये नहीं दिये तो थाने में मोबाइल चोरी का आरोप लगा देगे। इससे परेशान आरिफ अपने घर पर पहुंचा उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों को जैसे ही पता चला। आनन फानन में उसे दरवाजा तोड़कर बचाया गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही जानकारी मिलने से थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता गुंजलार से पूछताछ की इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरिफ से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।