आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये रजिस्टर पर फीडबैक लिखने तथा रजिस्टर को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि वह ब्लाॅक स्तर पर निरीक्षण करें तथा कितने दिन फील्ड मंे निरीक्षण किया उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग की योजनाओ की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने नारी निकेतन, वृद्धाश्रम जैसी संस्थाओ के लिए एप्लीकेशन बनाने के लिए कहा, जिस पर इन संस्थाओ के लिए आवश्यक वस्तुओ की सूची को डाला जा सके जिससे दानकर्ता इन वस्तुओ का दान संस्था को कर सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।