जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी आगामी नगर निकाय निर्वाचन की व्यवस्थाओ हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओ हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। आगामी नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओ के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कार्मिको की डयूटी चार्ट, परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलो का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन, कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था सहित समस्त बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी से निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि समस्त एसडीएम, एसीएम चुनाव बूथ, काउंटिंग स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओ का अभी से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ से संबंधित की जा रही कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये लगातार उसकी माॅनीटरिंग करें तथा अपने क्षेत्रान्तर्गत बीएलओ को आवश्यक निर्देश देकर कार्यों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करे तथा यह भी कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम से संबंधित की जा रही कार्यवाही के लिए राजनीतिक दलो के साथ समन्वय बनाते हुये उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहे। उन्होने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी आवंटित किये गये कार्यों को व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने-अपने कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।