लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग

PU

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में लेनदेन के विवाद में कपड़ा कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसी तरह कारोबारी ने घर में केद होकर जान बचाई। दस राउंड से अधिक गोली चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी। पीड़‍ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कारवाई के बजाए पीड़‍ित को ही थाने में बैठा लिया।

समर गार्डन निवासी कपड़ा कारोबारी नसीम ने बताया कि उसने अपने पास कमेटी डाल रखी थी। हुमायूनगर के रहने वाले नवाब से कमेटी को लेकर विवाद चल रहा था। आठ माह पहले पंचायत में दोनो का समझौता हो गया था। नवाब के सात लाख रुपये दे दिए थे। एक माह से अब नवाब अपने दो लाख रुपये और बताने लगा जबरन उससे दो लाख रुपये मांग रहा है इस बात को लेकर दोनो में कई बार विवाद हो चुका है। सोमवार की रात्री नवाब अपने साथियो के साथ आया गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने दोनों का बीच बचाव करा दिया। थोड़ी देर बाद नवाब अपने एक दर्जन साथियों के साथ आया और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब दस से अधिक राऊड फायरिंग की गयी। किसी तरह कारोबिरी ने घर में घुसकर जान बचाई। पीड़‍ित लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा स्वजनो का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए उलटा पीड़‍ित को ही थाने में बैठा लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share