पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत थाना धौलाना पुलिस टीम ने धौलाना पिलखुवा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई बाइक सवार पुलिस को चौराहे पर खड़ा देख दूसरे रास्ते से भाग निकले। इस दौरान कई बाईक सवार चालकों के यातायात नियमों का उलँघन करने पर चालान किये गए।
एसएसआई बलराम सिंह के नेतृव में उपनिरीक्षक सुशील कुमार यादव, उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी, कांस्टेबल गौरव कुमार, सोनू कुमार, उत्तम चौधरी व अन्य पुलिसकर्मीयों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कई वाहन चालकों के पास वाहन के अधूरे कागज पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई व कई को हिदायत देख छोड़ा गया।