विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने हापुड़ में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

bajrangdal_blood_camp

दिनांक 28-11-21 को हुतात्मा दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने देवनन्दनी अस्पताल, गढ़ रोड, हापुड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां विहिप पदाधिकारीयो, मात्रशक्तियों एवम कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया ।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को चल रहे आंदोलन में आयोजित 1990 के कार सेवा में दोनों कोठारी बंधु शरद कोठारी और राम कोठारी तालिबानी सरकार के आदेश पर गोली से छलनी कर दिया गया था

राम भक्तो ने अपना सर्वोच्च बलिदान धर्म के खातिर दे दिया था शरद कोठारी और राम कोठारी समेत अन्य सैकड़ो की संख्या में बलिदानी कारसेवकों के याद में श्रद्धांजलि स्वरूप संपूर्ण देश भर में बजरंग दल के कार्यकर्ता अपना रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाते हैं

जिसमें पूरे भारत वर्ष में बजरंग दल रक्तदान एवं रक्तदान परीक्षण का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत हापुड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम ने जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, मंत्री रवीन्द्र नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल (दादरी वाले ) ने कहा बजरंग दल ने संकल्प लिया है कि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी।


जहां ब्लड स्टोरेज यूनिट में रक्तदान के माध्यम से पर्याप्त रक्त दिया जाएगा। वहीं आपात स्थिति में भी कार्यकर्ता रक्तदान हेतु तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद भी हो सकेगी।

कई ऐसे मरीज रहते हैं जिन्हें हर माह ब्लड चढ़ता है इस शिविर के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों की मदद होगी। सभी को रक्तदान हेतु जाग्रत करने तथा उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया रक्तदान करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है,

जिसकी वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है इतना ही नही एक व्यक्ति 3 माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है रक्तदान से लिवर डेमेज तथा कैंसर का खतरा भी कम होता है ।

अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे अवश्य रक्तदान करना चाहिए जिससे वह स्वयं स्वस्थ रहते हुए सम्पूर्ण समाज को जीवनदान प्रदान करने में अपनी भूमिका निभा सकता है ।


इस अवसर पर नगर मंत्री योगेश भारती, आशुतोष,मनीष,राकेश, दीपक,परशातं अंकुर,सूरज,ललित नगर सत्संग प्रमुख संजय वर्मा, नगर सह मंत्री अर्चित सिंघल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


आज आयोजित इस कार्यक्रम में देवनन्दनी अस्पताल के डॉक्टर श्री शिव कुमार एवं समस्त नर्स स्टाफ रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में रहा ।

bajrangdal_blood_camp
Please follow and like us:
Pin Share