वांछित चल रहे छत्रपाल और ओमपाल गिरफ्तार

PU

सिंभावली पुलिस ने न्यायालय से वांछित चल रहे गांव रतुपुरा निवासी छत्रपाल और ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई न्यायालय में तारीखों पर नहीं जा रहे थे। आरोपितों को संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया गया है।