कृषि कानून विरोधी महापंचायत में हजारों हुए शामिल

कृषि कानूनों के विरोध में पिछले काफी समय से आंदोलन जारी है। आंदोलन के समर्थन में रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत में जनपद के हजारों किसान शामिल हुए। दिन निकलते ही ये लोग वाहनों में सवार होकर रवाना होने लगे।

इसके मद्देनजर अधिकारियों से लेकर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गया। विभिन्न चौराहों, तिराहों, संपर्क मार्गों व हाईवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग की गई। टोल प्लाजा पर भी पूरी सख्ती बरती गई। इन लोगों के वापस लौटने तक पुलिस ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात रही।

हापुड़ समेत बुलंदशहर, अलीगढ़, समेत अन्य जनपदों से महापंचायत में पहुंचने के लिए कृषि कानून विरोधियों का जत्था बसों व अन्य वाहनों से सवार होकर जनपद से होकर गुजरा।

जनपद से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा व युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान उर्फ जीते व ब्लाक अध्यक्ष टेनपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कृषि कानून विरोधी बसों में सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए के लिए रवाना हुए।

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप व युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में भी अन्य कार्यकर्ता महापंचायत में पहुंचने के लिए निकले।

इस अवसर पर चौधरी यशवीर सिंह, आदेश चौधरी, रामपाल सिंह, रविंद्र प्रधान, ओमपाल सिंह, अमित कुमार, भगतराम सिंह, विरेंद्र सिंह, समरपाल सिंह, समरपाल चौधरी, रणवीर गुर्जर, भाकियू प्रदेश सचिव कुशलपाल आर्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबली त्यागी, शब्बू चौधरी, जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ, आसू चौधरी, आरिफ प्रधान, सरदार कुंवर सिंह, अय्यूब प्रधान, परवेज चौधरी, विनीता चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था-एसपी दीपक भूकर ने बताया कि रविवार मुजफ्फरनगर महापंचायत में पहुंचने वाले कृषि कानून विरोधियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हाईवे पर अन्य संपर्क मार्गों का रूट चार्ट तैयार कर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी।

चौराहों से लेकर तिराहों व हाइवे पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था रही। टोल प्लाजाओं पर भी पुलिस पर मुस्तैदी से तैनात रही। महापंचायत में जाने वाले लोगों को कोविड -19 का पालन करने के लिए भी जागरूक भी किया गया। लोगों के वापस लौटने के चलते देर रात तक पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के अादेश दिए हैं।

वाहनों के नंबरों की कराई वीडियोग्राफी

महापंचायत के लिए जाने वाले वाहनों नंबर की पुलिस कर्मी विभिन्न स्थानों पर वीडियोग्राफी करते हुए दिखाइ दिए। इसके साथ ही नंबरों को नोट भी किया जा रहा है। पुलिस अांकड़ों की माने तो करीब 18 बस, 42 कार, 24 दो पहिया वाहन, एक केंटर व एक ट्रेक्टर में सवार होकर 1064 लोग जनपद से रवाना हुए हैं।

आरपीएफ और जीआरएफ भी रही सतर्कमुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत के दौरान रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे बल (जीआरपी) के जवान भी सतर्क रहे। पूरा दिन रेलवे स्टेशन पर जवान तैनात रहे।

स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री पर उन्होंने लगातार नजर बनाए रखी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे रेलवे परिसर पर नजर रखी। रेलवे ट्रैक पर पूरा दिन पुलिस बल गश्त करता रहा।

Please follow and like us:
Pin Share