दिल्ली के ऑटो का लोनी में प्रवेश बंद किया

PU

लोनी। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से लोनी को बचाने के लिए दिल्ली के ऑटो का प्रवेश लोनी में प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि लोनी क्षेत्र दिल्ली सीमा से सटा हुआ है। लोनी के हजारों लोग रोजाना अपने काम धंधों एवं रोजगार आदि के लिए दिल्ली आवागमन करते हैं। जिसके कारण लोनी में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार दिल्ली से आने वाले ऑटो को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाऐगा। एसडीएम ने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी को आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।