
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आईआईए धीरखेड़ा चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ रेलवे रोड स्थित एक होटल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष भी उठाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के समक्ष कई चुनौतियां हैं। सरकार को उद्यमियों की समस्याओं की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। हापुड़ के उद्यमियों का देश प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान है। सरकार को कर देने के साथ-साथ एमएसएमई सबसे अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है।
इसके लिए आईआईए को एमएसएमई की आवाज बनाया जा रहा है। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों की आवाज लखनऊ पहुंचकर पार्लियामेंटरी समिति के समक्ष भी रखेंगे। बैठक में वर्ष 2021-22 की आगामी योजनाओं एवं कार्यप्रणाली तथा औद्योगिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
हापुड़ के उद्यमियों ने एमएसएमई से संबंधित विभिन्न समस्याएं एवं सुझाव पर चर्चा कर उच्च स्तर पर शीघ्र समाधान कराए जाने का अनुरोध किया। उद्यमी नीरज कुमार व राजेंद्र अग्रवाल रोसे ने मापतौल विभाग द्वारा प्रति शब्द जुर्माना लगाने की प्रणाली व फायर एनओसी मिलने में होनी वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
उनके समक्ष कोरोना के चलते कच्चे माल के महंगे होने, बाहर से आने वाले और जाने वाले माल पर महंगे शिपचार्ज की मार, रेलवे से माल ढुलाई, धीरखेड़ा क्षेत्र का हापुड़ में शामिल कराए जाने जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया।
इस अवसर पर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन सोनू चुंग, अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, सचिव शांतनु सिंहल, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीईसी अशोक छारिया, कॉर्डिनेटर दिल्ली विजय शंकर शर्मा, अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, हरीश ग्रोवर, सतीश बंसल, अभिषेक मित्तल, सौरभ अग्रवाल, गौरव गुप्ता, लवलीन गुप्ता आदि रहे।

