गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम में नीतिखंड-एक स्थित बंद फ्लैट से लाखों रुपये के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में नोएडा स्थित निजी कंपनी में डीजीएम फाइनेंस रवि किशोर निवासी नितिखंड-एक की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। छठ पूजन के अवसर पर आरा, भोजपुर बिहार स्थित अपने पैतृक घर पर परिवार के साथ गए रवि किशोर ने बताया कि उनके पड़ोसी ने फ्लैट में चोरी की सूचना उनको दी। उनका कहना है कि बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। इस दौरान चोरों ने घर के कमरे का दरवाजा और आलमारी तोड़कर अंगूठी, चेन, पायल सहित करीब तीन लाख रुपये के गहने और सामान चोरी कर फरार हो गए। रवि किशोर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी द्वारा मामले की सूचना देने के बाद वह दूसरे दिन नीतिखंड-एक स्थित घर पहुंचे। इस दौरान घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने बताया कि सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। वहीं, मामले में स्थानीय निवासी रेकी कर बंद फ्लैट में चोरी की संभावना जता रहे है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies