अमित खडख़ड़ी बने भाजपा अनधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक

PU

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता व नजफगढ़ निवासी अमित खडख़ड़ी को अनधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है। अमित खडख़ड़ी के पास इससे पहले बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक का दायित्व था, अब उन्हें अनाधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ के संयोजक का नवीन दायित्व प्रदान किया गया है। दरअसल, आगामी निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा अनधिकृत कॉलोनियों के बड़े वोट बैंक पर खास नजर रख रही है। पूर्व में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक के रूप में अमित खरखड़ी का शानदार कार्यकाल रहा। जिस प्रकार बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने दिल्ली के बड़े बुद्धिजीवी वर्ग को भाजपा के पक्ष में करने का कार्य किया उसी को देखते हुए अमित खरखड़ी को रणनीति के तहत अनधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया है। उभरता हुआ युवा चेहरा होने के कारण दिल्ली देहात में भी भाजपा इसे एक फायदे के रूप में देख रही है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदेश भाजपा के 27 प्रकोष्ठ के प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक सहित सदस्यों की घोषणा की है। प्रदेश कार्यालय में हुए बैठक के दौरान गुप्ता ने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा सभी नए सदस्यों के साथ नई पारी की शुरुआत करेगी और इन सदस्यों के अनुभव का प्रयोग कर नई विकास की गाथा लिखने के लिए पार्टी आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित थे। जिन 27 नए प्रकोष्ठों के प्रभारी का ऐलान किया गया है उनमें विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी नीरज, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, सी.ए. प्रकोष्ठ के संयोजक के. एम. गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र रोहिल्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक जसपाली चौहान, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रवि करकिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक गजेन्द्र सोलंकी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी श्याम शर्मा, घुमंतू/बंजारा समाज प्रकोष्ठ के संयोजक सुभाष चौहान, तमिलनाडु प्रकोष्ठ के संयोजक मुत्थु स्वामी, कर्नाटक प्रकोष्ठ के संयोजक राधिका, केरल प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रशन्ना पिल्लई, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रभारी अर्जुन सिंह राणा, हिमाचल प्रकोष्ठ के संयोजक पवन वासुदेव, सिख प्रकोष्ठ के प्रभारी कुलदीप सिंह, अभियंता प्रकोष्ठ के संयोजक परम यादव, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक रजनीश गोयन्का, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रभारी नीरज तिवारी, अनाधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ के प्रभारी निलदमन खत्री, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रभारी मूलचंद चावला, आर. डब्ल्यू. ए. प्रकोष्ठ के संयोजक शिवानी, आर टी आई प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश्वर नागपाल, दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण कुमार राय, ऑटो रिक्शा प्रकोष्ठ के प्रभारी रोहित राजपाल, मंदिर के पुजारी प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह (जोगी), हॉकर (रेहड़ी-पटरी) प्रकोष्ठ के प्रभारी आनंद शाहू और सिंधी प्रकोष्ठ के संयोजक भारत भूतवानी को बनाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share