वसुंधरा में बुधवार तक गंगाजल आपूर्ति नहीं होगी

PU

गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम शक्ति खंड चार स्थित एसटीपी के पानी को सीआईएसएफ रोड पर निकालने के लिए पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। पाइप लाइन को डालने के लिए गंगाजल की पाइप लाइन को शिफ्ट करने की वजह से सोमवार से वसुंधरा में गंगाजल आपूर्ति नहीं हुई। नगर निगम का कहना है कि बुधवार तक गंगाजल नहीं मिलेगा ऐसे में वह अपने संसाधनों से जलापूर्ति करेगा। टीएचए के इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी में एक माह बाद रोजाना सुबह शाम गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, वसुंधरा में गंगाजल की आपूर्ति सोमवार से बंद कर दी गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि जिस पाइप लाइन से वसुंधरा में गंगाजल की सप्लाई होती है। उस पाइप लाइन को सीआईएसएफ रोड पर शिफ्ट किया जा रहा है। इससे वसुंधरा में सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। बुधवार तक आपूर्ति नहीं होगी। जब तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है तब तक नलकूप से पानी दिया जा रहा है।