हापुड़: कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के पास से पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक किलो 200 ग्राम गांजा पाउडर बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात वह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांजा तस्करी में लिप्त कुछ आरोपित नगर पालिका परिषद के पास खड़े हैं।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, घेराबंदी करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया।
आरोपित खाई मोहल्ला निवासी शैंकी है। आरोपित से एक किलो 200 ग्राम गांजा पाउडर बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पिछले काफी समय से वह विभिन्न राज्यों से गांजा लाकर तस्करी करता आ रहा है।
इस धंधे में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी जुड़े हैं। पुलिस आरोपित के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।