उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल , लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा जी के दिशा निर्देश अनुसार सोमवार को हापुर उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी जिसकी अध्यक्षता युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्ग (दतियाने वालों) ने की।
बैठक में साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी व्यापारी के प्रति कोई भी शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यापारियों के हितों के लिए लगातार लड़ाई की जाएगी ।
बैठक में हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों के सम्मान और व्यापारियों के हितों की आवाज को बुलंद करने के लिए 57 पदाधिकारियों और सदस्य गणों की घोषणा की गई। इस बैठक में राजीव गर्ग, अतुल अग्रवाल, सोनू बंसल, विशाल गुप्ता, सौरभ गर्ग, नरेंद्र कौशिक, योगेश मुंजाल, नितिन गर्ग, पियूष गोयल आदि उपस्थित रहे।