सड़क किनारे कटी गर्दन के साथ बैठी बुजुर्ग महिला, जानिए मामला

PU

गाजियाबाद। गाजियाबाद के विजयनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी में एक महिला सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में बैठी देखी गई. महिला के गले पर चाकू से हमला किया गया था और काफी खून बह रहा था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया. गला कटी हालत में महिला को सड़क पर बैठे देखकर लोग दहशत में आ गए थे.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के माता कॉलोनी के पास का है, जहां पर करीब 60 साल की एक महिला के गले पर पीछे से किसी ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद महिला के गले पर से खून बहने लगा. घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर महिला लहूलुहान हालत में ही सड़क किनारे बैठ गई.

गले पर धारदार हथियार का निशान इतना गहरा था कि खून बह रहा था. साथ ही महिला कुछ नहीं बोल पा रही थी. लोगों ने इस मंजर को देखा और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां महिला की जान बच पाई है. महिला की पहचान घंटाघर इलाके की रहने वाली लीला नाम की महिला के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि महिला पर हमले के आरोपी को किसी ने नहीं देखा. महिला भी जब कुछ काम कर रही थी उसी दौरान पीछे से उनके गले पर हमला किया गया. ऐसे में सबके सामने सवाल यह है कि एक बुजुर्ग महिला पर हमला करने वाला कौन है और उसका मकसद क्या है.

यह पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन इस घटना से यह भी साफ हो गया है कि “जाको राखे साइयां मार सके न कोई”,क्योंकि महिला की जिस तरह की हालत थी उससे ऐसा लगता था कि उनकी जान बचा पाना मुश्किल होगा, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मशक्कत से महिला की जान बच पाई.

Please follow and like us:
Pin Share