ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी में मानव संसाधन विभाग द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित सेमिनार हॉल में किया गया। कवि सम्मेलन में समूह महाप्रबंधक (दादरी) बी.श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (प्रचालन) बिधान कुमार चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में स्थानीय कवियों ने कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन में एनटीपीसी दादरी में कार्यरत कर्मचारियों एवं स्थानीय कवियों दिनेश कुमार रौतेला, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश चन्द जोशी, पंकज नारायण सक्सेना, दीपेन्द्र दत्त शर्मा, संदीप गौतम, तुफैल अहमद ने देशभक्ति, हास्य व्यंग्य की कविताओं और सामयिक रचनाओं को प्रस्तुत कर खूब समां बांधा और श्रोताओं की तालियां बंटोरी। कवि सम्मेलन का संचालन अखिलेश चन्द जोशी ने किया। कवि सम्मेलन के आयोजन में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष उपाध्याय, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री श्वेता, सुंदर लाल कालरा सहित अन्य उपस्थित रहें।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies