सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एंबुलेंस पलटी, कई घायल

PU

नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एक एंबुलेंस पलट गई। इस घटना में एंबुलेंस में सवार कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सेक्टर 61 से जीआईपीमाल की तरफ आने वाले एलिवेटेड रोड पर आज सुबह चार गाड़ियां सीरीज में टकरा गई, जिसकी वजह से एलिवेटेड रोड पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर पलट गई। इसकी जानकारी पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर एंबुलेंस को एक्सप्रेसवे से हटा दिया है। एक्सप्रेसवे पर हादसा होने के कारण काफी समय तक यातायात प्रभावित है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने जाम को खुलवाया तथा यातायात को सामान्य किया। वही थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर बुधवार सुबह 9:30 बजे करीब आगे जा रही एक कार ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिसकी वजह से सीरीज में 4 कारें आपस में टकरा गई। इस घटना के चलते एलिवेटेड रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया तथा यातायात को सामान्य रूप से चालू किया।