
आईपीएस दीपक भूकर ने मंगलवार की सुबह को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद का चार्ज संभाला। चार्ज संभालने के बाद दीपक भूकर ने हापुड़ जनपद के विभिन्न विभिन्न इलाकों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। दीपक भूकर ने साथ ही कई इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की जिसके दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कमी ना बरती जाए ।
