
हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के गांव धनोरा के जंगलों में स्थित खेत में हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस को अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। कहा जाए तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और जगह-जगह दबिश देने पर उनके हाथ कुछ नहीं लग सका है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है।
क्या है पूरा मामला
धनोरा गांव के निवासी पूरन त्यागी का धनोरा गांव मैं गन्ने का खेत है। वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने मांस के टुकड़े पढ़े हुए देखें और जब गांव वाले खेत के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि यह तो गोवंश के अवशेष हैं । देखते ही देखते वहां पर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता और बहुत ग्रामीण पहुंच गए। बहुत लोगों के वहां पहुंचने पर हंगामा हो गया। ऐसा होने पर कई थानों की पुलिस व अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह कार्यवाही करेंगे और पढ़े हुए अवशेषों को एकत्र कर जमीन में दफना दिया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल की ओर जाने वाले अन्य मार्गों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है और कई टीमें रात और दिन आरोपियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम धरना देंगे और अपर अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री के पास भी जाएंगे और शिकायत करेंगे ।