
गाज़ियाबाद। साइबर ठगों ने करहेड़ा में रहने वाले निजी कॉलेज के सुपरवाइजर के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। करहैड़ा में रहने वाले वेदवीर एक निजी कालेज में सुपरवाइजर हैं। उनके मोबाइल पर संदेश आया कि बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकल गए हैं। उस दौरान वह कालेज में ड्यूटी पर थे। उन्होंने बैंक और साहिबाबाद थाने में इसकी शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।