
गाजियाबाद। सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेसी हल्लाबोल करेंगे। सोमवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी अपने स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा गद्दी छोड़ों पैदल मार्च निकालेंगी। इसको लेकर जिला व महानगर कमेटी की पूरी तैयारी कर ली है। ताकि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने उठाया जा सके।
महानगर कांग्रेस कमेटी शहरी क्षेत्र में पैदल मार्च निकालेगी। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को अगस्त क्रांति के अवर पर कांग्रेस कार्यालय से यह पैदल मार्च शुरू की जाएगी। इसका शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करेंगे। महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में निकलने वाली यह पैदल मार्च घंटाघर के कंपनी बाग महानगर कार्यालय से शुरू होकर घंटाघर, अनाज मंडी, हनुमान मंदिर चौपला, डासना गेट, रमते राम रोड, होते हुए फिर कंपनी बाग स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर समाप्त होगी। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी और उसकी नीतियों के बारे में जनता को बताया जाएगा।
वहीं, जिला कमेटी ने भी पूरे जिले में पैदल मार्च निकालने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस पूरी मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव करेंगे। हालांकि वह मुरादनगर में होने वाली पैदल मार्च में प्रतिभाग करेंगे। वहीं, मोदीनगर, लोनी, खोड़ा सहित अन्य स्थानों पर जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि संगठन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लाक व तहसील स्तर पर पैदल मार्च निकालेगी। इसमें कांग्रेसी एकजुट होकर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की सभी जनविरोधी नीतियों के बारे में जनता को बताया जाएगा। साथ ही लोगों को कांग्रेस की नीतियों से भी अवगत कराएगा।