गुरुग्राम। वैसे तो टीकाकरण के मामले में गुरुग्राम जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को अब भी टीका लगवाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि सोहना व पटौदी में तो लोग सुबह 5 बजे से ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगते हैं। बावजूद इसके लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। सोहना उपमंडल अस्पताल में आने वालों का कहना है कि एक तो पहले ही टीकाकरण के लिए 5 बजे से सुबह 9 बजे तक इंतजार करना पड़ता है। उसमें भी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आने के करीब एक घंटे बाद प्रक्रिया शुरू करते हैं।
जिले में करीब 18.50 लाख से ज्यादा लोग डोज लगवा चुके हैं। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की प्रक्रिया धीमी ही रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी शहरी केंद्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक हुए कुल टीकाकरण में से 70 फीसदी शहरी इलाकों में केंद्रित रहा है। यही वजह है कि सुबह 5 बजे से ही शासकीय टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की भारी भीड़ लग रही है। वहीं, कतार लगने पर लोगों को घंटों तक कड़ी धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
जिले में बृहस्पतिवार को 53 शासकीय टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। इसमें से 7 केंद्रों पर कोवाक्सिन व अन्य पर कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। वहीं सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पर स्पूतनिक वी की पहली व दूसरी डोज के 100-100 स्लॉट उपलब्ध होंगे। जिले में कुल 9650 लोगों में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 4400 को वैक्सीन की पहली व 5250 लोगों को दूसरी डोज दी जाएगी। बुधवार को जिले में कुल 17,321 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें से 10341 को पहली व 6980 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। वहीं, 7632 लोगों को शासकीय व 9689 लोगों को निजी केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया गया। सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पर स्पूतनिक की 100 लोगों को पहली व 40 को दूसरी डोज दी गई। वहीं, विदेश जाने वाले 33 लोगों व हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर 44 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।