नई दिल्ली। कीर्ति नगर इलाके के फर्नीचर मार्केट में अचानक आग लग गई। आग एक फर्नीचर की दुकान में लगी और देखते-देखते तेजी से फैलने लगी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई आग की चपेट में नहीं आया। एक बार फिर Furniture Market की एक दुकान में आग लग गई।लकड़ी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। फौरन Fire Department को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर 8 फायर टेंडर पहुंचे और समय रहते आग को आसपास फैलने से रोक लिया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में आग एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस साल फर्नीचर मार्किट में आग लगने की घटनाएं चार बार हो चुकी हैं। लकड़ी कसमें होने के कारण आग को फैलने में मदद मिलती है, गनीमत रही कोई आग की चपेट में नहीं आया।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies