सलावा ग्राम में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से की मुलाकात

सरधना/मेरठ।
सलावा ग्राम में हाल ही में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को लेकर क्षेत्र का माहौल संवेदनशील बना हुआ है। इसी संबंध में आज एक प्रतिनिधि मंडल सरधना उपजिलाधिकारी से मिला और स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कई अहम मांगें रखीं।
प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा भड़काऊ व आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिन पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि उत्तेजक भाषण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएँ, ताकि गांव में शांति और सौहार्द बना रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्त बढ़ाने तथा ग्राम में अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने की मांग की।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में आगा अली शाह, शाहवेज अंसारी, ललित गुज्जर, अशरफ राणा, इकराम अंसारी, एडवोकेट रविन्द्र, सभासद शहीद मलिक, सकील मिर्जा, अशरफ राणा, तराबुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us: