
हापुड़— समाज सेवा और उद्यमियों की भलाई को प्राथमिकता देते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आई.आई.ए.) ने अपनी गौरवपूर्ण 40वीं वर्षगांठ पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर द्वारा यशोदा मेडिसिटी इंदिरापुरम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 150 से अधिक उद्यमियों और उनके परिवारों ने भाग लिया।
वही आई.आई.ए. की स्थापना 13 सितंबर 1985 को एमएसएमई उद्योगों को प्रोत्साहन और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से की गई थी। आज आई.आई.ए. संस्था 15,000 से अधिक सक्रिय सदस्यों के साथ देश की सबसे बड़ी औद्योगिक संस्था बन चुकी है। चार दशकों की उपलब्धियों का जश्न मनाने हेतु आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में आये लोागें की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल सहित कई जांच निःशुल्क की गई। यशोदा मेडिसिटी के विशेषज्ञ डॉक्टर—ऑर्थोपेडिक, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटिशियन, जनरल फिजिशियन, पल्मोनोलॉजिस्ट और स्पाइन कंसल्टेंट—ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया और रोगों से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए उपयोगी सुझाव प्रदान किए। कार्यक्रम में चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा, सचिव लवलीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति-चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट किए। पवन शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता के साथ मानव सेवा का अवसर प्रदान करते हैं और संस्था आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। वही राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा ने आई.आई.ए. के 40 वर्षों में एमएसएमई विकास और समाज कल्याण में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। मंडलीय सचिव शान्तनु सिंघल ने उद्यमियों के लिए ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य जागरूकता के साथ मानव सेवा का अवसर मिलता है- पवन शर्मा

उद्यमी अशोक छारिया ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग की नींव है, इसलिए स्वास्थ्य की देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी व्यवसाय की। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गोयल, कपिल अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, हरीश ग्रोवर, संदीप चौधरी, सतीश बंसल, नरेश गर्ग सहित अनेक उद्यमियों ने परामर्श का लाभ लिया। यह शिविर आई.आई.ए. की सामाजिक जिम्मेदारी और उद्यमियों के प्रति संवेदनशीलता का प्रेरक उदाहरण बना।