वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, अनिल आज़ाद बने जिला प्रवक्ता

हापुड़- बुलंदशहर रोड, सपा जिला कार्यालय वीरांगना फूलन देवी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने की। सभा में फूलन देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा से नमन किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि, “फूलन देवी का जीवन संघर्ष, शोषण के खिलाफ़ लड़ाई और आत्मसम्मान की मिसाल है। मल्लाह समुदाय में जन्म लेने वाली फूलन देवी ने सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई और अपने ऊपर हुए अत्याचार का साहसिक प्रतिकार किया। उनका नाम चंबल घाटी की वीरांगनाओं में सर्वोच्च स्थान पर है।” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के पूज्य नेता मुलायम सिंह यादव जी ने उन्हें संसद भेजकर उनके सम्मान की पुनः स्थापना की। लेकिन दुर्भाग्यवश, कुछ स्वर्ण जातियों की संकीर्ण मानसिकता के कारण संसद भवन जैसे लोकतांत्रिक मंदिर में उनकी हत्या कर दी गई सभा में एक और महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने एडवोकेट अनिल आज़ाद को समाजवादी पार्टी का जिला प्रवक्ता नियुक्त करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख जी का जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। केक काटकर बधाइयाँ दी गईं और सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर इकबाल कुरेशी, राजेश यादव, पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट, पदम सिंह जाटव, अय्यूब सिद्दीकी, सीमा तनेजा, यशी यादव, दिलजहा, मुनिसा परवीन, अख्तर मलिक, अलीमुर्तजा, लाईक अहमद, चौधरी हम्माद मतीन, संजय गहलोत, मंजीत चौधरी, सुल्तान खान, मोहसिन सलमानी, आज़ाद अल्वी आदि मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share