
मेरठ गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा निवासी दंपति मुन्ना व सरिता ने सरिता के माता पिता की 18 वर्ष पूर्व मौत होने पर छोटी बेटी सपना को मां-बाप की तरह पाल पोसकर बड़ा किया। मुन्ना व सरिता ने इसी वर्ष 23 जनवरी को सपना की शादी भावनपुर के कीन्हानगर निवासी रविशंकर के साथ धूमधाम से की थी। तीज के मौके पर सपना बहन सरिता के यहां आई हुई थी। आज शनिवार को रविशंकर ने पहले मुन्ना को फोन कर पूछा कि मैं अमहेड़ा घर आ रहा हूँ, आप मिलोगे, मुन्ना ने मना कर दिया, फिर पत्नी सपना को फोन कर कहा कि रात बहुत बुरा सपना देखा है, मिलने आ रहा हूं। इस बीच सरिता भी पड़ोस में चली गई जबकि दोनों बच्चे स्कूल चले गए। दोपहर में रविशंकर ने पुलिस को फोनकर सूचना दी कि साहब मैने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर रविशंकर खून से लथपथ सपना के शव के पास बैठा मिला। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन प्रारंभिक अनुमान घटना का कारण अवैध संबध प्रतीत हो रहे है।*