श्मशान घाट से चोरी हुई मोटरसाइकिल, पीड़ित ने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग


मेरठ (थाना सिविल लाइन क्षेत्र)
शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट का है, जहां एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना 28 जुलाई 2025 की रात लगभग 8:30 से 9:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित सचिन गुप्ता निवासी मेरठ ने बताया कि उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP15 CL 5385) उनके पिता श्री नरेश चन्द गुप्ता द्वारा श्मशान घाट पर एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ले जाई गई थी। उनके पिता वहां लगभग एक घंटे तक मौजूद रहे, इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गया।

परिजन ने श्मशान घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की कॉपी भी रिपोर्ट के साथ संलग्न की है और थाना सिविल लाइन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

स्थानीय लोगों ने ऐसी घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा करती है कि शहर में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस को और सक्रिय होने की जरूरत है।

Please follow and like us:
Pin Share