व्यापारियों ने बजरंगी को जमकर लताड़ा,पक्षपात और भ्रष्टाचार पर फटकारा….?

गढ़मुक्तेश्वर— जवाहर गंज मंडी की बदहाल सड़कों और टूटी व्यवस्था से त्रस्त व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार मंगलवार को फूट पड़ा। पालिका कार्यालय पहुंचे व्यापारी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चेयरमैन राकेश बजरंगी से भिड़ गए। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष पर पक्षपातपूर्ण कार्यशैली, कमीशनबाजी और अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए।

वही व्यापारी नेता मूलचंद सिघंल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जवाहर गंज मंडी की सड़कें तीन वर्षों से टूटी पड़ी हैं, लेकिन पालिका का ध्यान सिर्फ मनमाने विकास कार्यों पर है। सफाई, पथ प्रकाश और जलनिकासी जैसी बुनियादी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन चेयरमैन मौके पर झांकने तक नहीं आए। इस बीच जब व्यापारियों ने सवाल उठाए तो चेयरमैन ने जिम्मेदारी डूडा और एचपीडीए पर डाल दी। इससे गुस्साए व्यापारी और भड़क उठे और उन्होंने चेयरमैन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। नोकझोंक का यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भाजपा नेताओं को मंडी में न घुसने की चेतावनी

व्यापारियों ने ऐलान किया कि जो नेता केवल वोट मांगने आते हैं, वे अब जवाहर गंज मंडी में कदम न रखें। उनका कहना है कि भाजपा और पालिका प्रशासन ने मंडी के व्यापारियों की उपेक्षा की है, इसलिए अब कोई भी नेता समर्थन की उम्मीद न करे।

फर्जी बिलिंग और दोगुनी वसूली के भी लगे आरोप

पालिका की कार्यशैली पर तंज कसते हुए सभासद विनय सागर और अरुण गौड़ ने भी मोर्चा खोल दिया। उन्होंने दावा किया कि पालिका कार्यालय में ₹27,500 कीमत वाले एसी को ₹55,000 दिखाकर खरीदा गया है। साथ ही पार्किंग स्टैंड पर फर्जी पर्ची तैयार कर दोगुनी वसूली की जा रही है। करीब आधे घंटे चले हंगामे के बाद चेयरमैन ने समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। लेकिन व्यापारियों की चेतावनी और नाराज़गी से साफ है कि मंडी क्षेत्र में प्रशासन और सत्ताधारी दल के खिलाफ नाराजगी अब खुलकर सामने आ चुकी है।

Please follow and like us:
Pin Share