
हापुड़ – जिस विभाग के मंत्री कुछ दिनों से विभाग के कारनामों को लेकर अधिकारियों को नसीहत दे रहे है। जिनके आदेशों को ताक रख कार्य कर रहे है। फिर जनता की कौन सुनेगा। फिर भी बिजली की बदहाल व्यवस्था से परेशान लोग एवं बिजली आपूर्ति नही होने से रविवार की रात आवास विकास कॉलोनी,सर्वोदय कॉलोनी,अमृत विहार,गांधी विहार,दोयमी रोड, मिथलेश विहार, पंचवटी, वैशाली सहित कई इलाकों में घंटों बिजली की आंख मिचौली और कम वोल्टेज की समस्या बनी रही। उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी।
वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली कब जाएगी और कब आएगी, इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती। कम वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर, फ्रिज जैसे जरूरी उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी न तो शिकायतें सुनते हैं और न ही कॉल रिसीव करते हैं। कई बार फोन करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता,जिससे उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है।
बिजली संकट से परेशान सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और जल्द समाधान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे भीड़ का गुस्सा और भड़क गया।उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली निगम के अधिकारियों** ने आश्वासन दिया कि समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली आपूर्ति की स्थिति नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन और तेज करेंगे।